• ज्योति यात्रा में 1926 से प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति सिध्द है….
  •  28 नवंबर के बाद कोटा में अगले वर्ष 10 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक पुनः आयेगी….. 

देवेंद्र कुमार सक्सेना, कोटा, नवल टाइम्स न्यूज़: 8 नवम्बर से 28 नवंबर तक 21 दिन कोटा में रहने के बाद अखंड ज्योति कलश यात्रा 29 नवंबर से तहसील वार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग के अवतरण सनातन देव संस्कृति का उत्थान करेगी ….

1926 में प्रातः ब्रह्म मुहुर्त में हिमालयी वासी ऋषि सत्ता ने किशोर श्रीराम शर्मा के पूजा कक्ष में प्रज्ज्वलित दीपक में प्रकाश पुंज के रूप में प्रकट होकर उन्हें दर्शन दिए अंखड दीपक प्रज्ज्वलित करने और अखंड दीपक की साक्षी में गायत्री महामंत्र के 24 महापुरश्चरण पूर्ण करने की प्रेरणा दी थी

उल्लेखनीय है कि इस सिद्ध अंखड दीपक के प्रताप से पूज्य आचार्य श्रीराम शर्मा ने दिव्य शक्तियां अर्जित कर गायत्री शक्ति को सिद्ध किया , उन्होंने अंखड दीपक की साक्षी में गायत्री तपोभूमि, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार, युग निर्माण योजना, विचार क्रांति अभियान, सप्त आंदोलन, हजारों शक्तिपीठ, प्रज्ञा पीठो का निर्माण किया तथा बिना जाति पाति भेद-भाव के विश्व के अनेक राष्ट्रों में करोड़ों गायत्री परिवार के सदस्यों को जोड़ा

वंदनीया माता भगवती देवी जी ने भारत यूरोप अमेरिका कनाडा आदि में अश्वमेध यज्ञों की श्रृंखला आरंभ की

वर्तमान समय में अखंड ज्योति की साक्षी में श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्डया, श्रीमती शैल बाला पण्ड्या एवं युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत डॉ 0 चिन्मय पण्डया देव संस्कृति विश्व विद्यालय स्थापित कर विश्व स्तर पर सनातन देव संस्कृति प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

इस पवित्र उद्देश्य से कोटा में 10 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ डॉ 0 चिन्मय पण्डया जी के सानिध्य में आयोजित होने जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 1926 से प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति के दर्शन के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के पवित्र प्रांगण में बड़ी बड़ी हस्तियाँ पहुंची जिनमें प्रमुख हैं जगत गुरु शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती ,महात्मा आंनद स्वामी, महामंडलेश्वर सत्यमित्रानंद गिरि, योग गुरु स्वामी रामदेव जी,

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद्,लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, माननीय नरेंद्र मोदी (2013 में) ,वरिष्ठ न्यायाधीश, गृहमंत्री अमित शाह , श्री जे पी नड्डा, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, कला जगत से रामानंद सागर, तानसेन सम्मान से सम्मानित बाला साहब पूंछवाले , मृदंग महर्षि डॉ रामशंकर दास उर्फ पागलदास,पद्मभूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट, पंडित शारदा सहाय , कैलाश खेर,डाॅ 0 राज खुशी राम, जितेंद्र महाराज, नलिनी कमलिनी, अनुपम राय,श्यामदास मिश्र, राजकुमार झा, विजय राम दास, सलिल भट्ट आदि अनगिनत नाम है।

जिला संयोजक एवं कलश यात्रा संयोजक हेमराज पांचाल के अनुसार 29 नवंबर से

तहसील वार ग्रामीण क्षेत्रों में 100 वर्षों से प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति कलश यात्रा…प्रवेश करेगी

1- तहसील पीपल्दा 29 नवंबर से 10 दिसंबर 2024

2-तहसील दिगोद 11 दिसम्बर से 15 दिसंबर

3-तहसील कनवास 16 दिसम्बर 21 दिसंबर

4-तहसील सांगोद 22 दिसंबर 31 दिसम्बर 2024

5-रामगंज मंडी 1 जनवरी से 9 जनवरी 2025

6-कोटा यज्ञ शाला 10 से 13 जनवरी 2025

7-बांरा जिला में  14 जनवरी 2025 को प्रातः बारा जिले में प्रस्थान करेगी




About The Author