December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

अवारा पशुओं को गौ शाला भेजने की मांग

डीपी उनियाल, टिहरी गढ़वाल: विकास खंड चम्बा के नकोट मखलोगी में अवारा पशुओं को आप्रेशन कामधेनु के तहत गौशालाओं में भेजे जाने की मांग नकोट मखलोगी की प्रधान श्रीमती विनीता मखलोगा तथा पूर्व प्रधान दौलत सिंह ने प्रशासन से की है ।

दूसरी ओर गजा एवं निकटवर्ती गांव कुल्पी अखोडी सेरा में भी अवारा पशुओं से परेशान काश्तकारों ने लावारिस छोड़े गए पशुओं को गौ शाला भेजने की मांग की है ।

कुल्पी अखोडी सेरा के सामाजिक कार्यकर्ता उम्मेदसिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है । नकोट मखलोगी की प्रधान श्रीमती विनीता मखलोगा ने बताया कि लावारिश हालत में छोड़े गए पशुओं से फसल को नुकसान पहुंच रहा है।

इसलिए आप्रेशन कामधेनु के तहत गौशालाओं में भेजा जाना चाहिए। इन आवारा गाय बैलों को बाघ भी मार देता है । प्रधान ने कहा कि जिले में सभी गांवों के पशुओं पर टैग लगाया जाना चाहिए ताकि जो पशुपालक सड़कों पर छोड़ देते हैं उन पर कार्रवाई हो सके।

About The Author