Tuesday, September 16, 2025

समाचार

आइटीआर संस्थान में हुआ अनुसंधान लैब का उद्धघाटन

संजीव शर्मा एनटीन्यूज़: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की इकीसवीं वर्षगांठ के अवसर पर आइ टी आर संस्थान में अनुसंधान लैब(R & D Lab) का उद्धघाटन संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर अश्वनी कुमार व संस्थान निदेशक डॉक्टर अनुज शर्मा ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया।

इस अवसर पर संस्थान के पाँच सबसे काबिल छात्रों को इनोवेटिव ओफ़ दी ईयर पुरस्कार के लिए चुना गया।

डॉक्टर अनुज शर्मा ने बताया की R&D लैब संस्थान के छात्रों को नए नए अनुसंधान कार्यक्रमों के प्रति जागरुक व मदद करने में सहायक होगी। जहाँ सभी छात्र नवीन रिसर्च कर सकते है। संस्थान ने यह भी निर्णय लिया है की छात्रों को अनुसंधान व इनोवेटिव तकनीकी के प्रति जागरुक करने के लिए प्रथम,द्वितीय व तृतीय श्रेणियो में आए सभी प्राजेक्ट्स कार्यों को संस्थान स्तर से आगे बढ़ाने हेतु व पैटेंट दिलवाने हेतु भी किया जायेगा।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर अश्वनी कुमार ने सभी छात्रों को स्किल्ड व अनुसंधान हेतु प्रेरित किया। और सभी छात्रों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर संस्थान की और से शिक्षक नीरज सैनी ,रोहित कुमार ,अंकुश कुमार,व अन्य समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

About The Author