नवल टाइम्स न्यूज़: पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित “आइसोलेशन एंड आईडेंटिफिकेशन ऑफ़ बैक्टीरिया फ्रॉम सॉइल ,वाटर एंड नॉरमल फ्लोरा ऑफ़ ह्यूमन बॉडी” विषय साप्ताहिक कार्यशाला का समापन।
साप्ताहिक कार्यशाला के छठे एवं अंतिम दिन एम्स ऋषिकेश के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में डॉ योगेंद्र प्रताप मथुरिया के निर्देशन में डॉ अंबर प्रसाद ने सिरम विज्ञान के अंतर्गत मरीज के शरीर में किसी भी बीमारी के प्रति बनने वाले प्रतिरक्षी को जांच करने के लिए विभिन्न तकनीक तथा एलाईसा तकनीक का प्रशिक्षण दिया l
इसके बाद कार्यशाला की समापन सत्र में एमएलटी विभाग में कार्यशाला में अंतिम दिन विषय विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इसमे एम्स ऋषिकेश के डॉ वान्या, डॉ अंबर प्रसाद, डॉ आशीष, डॉ प्रशांत, डॉ मीनाक्षी, डॉ बिनल, डॉ दीपिका तथा अन्य लैब टेक्निशियन को सम्मानित किया गया साथ ही पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के एमएलटी विभाग के प्रवक्ता शालिनी कोटियाल, सफिया हसन, श्री अर्जुन पालीवाल, श्री देवेंद्र भट्ट को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने एम्स ऋषिकेश से आए सभी अतिथियों का स्वागत किया और इस कार्यशाला के सुचारू रूप से संपन्न होने पर सभी को धन्यवाद दिया l
एम्स ऋषिकेश के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के डॉ बलराम जी ओमर ने सभी प्रतिभागियों को इस कार्यशाला में आने के उत्साहवर्धन किया।
कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार साझा किया जिसमें राजकीय महाविद्यालय टिहरी गढ़वाल , पौड़ी गढ़वाल , उत्तरकाशी पुरोला , अगस्त मुनि ,अल्मोड़ा, श्रीनगर , देहरादून तथा ऋषिकेश परिसर के प्रतिभागी रहे।
इस कार्यशाला में प्रदेश विभिन्न महाविद्यालयों से 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया।