January 5, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: अब ढोल दमो से होगा होटलों मे अतिथियों का स्वागत 

Img 20240219 123141

ऋषिकेश के शिवांश ग्रीन्स मे 2 ढोल दमो मंगाया गए जिनको प्रीतिम भरतवाण के गुरु उत्तम दास ने मंत्रो के जाप से बनाया और वो खुद इन ढोलो के लेकर ऋषिकेश पहुचे।

ढोल को पुरे विधि विधान से पूजा पाठ करके दासो को पहनाया गए और विदेशो से आये अतिथियों ने भी ढोल सागर को सीखने मे रूचि दिखाई।

शिवांश ग्रीन्स के मालिक विजेंद्र पंवार ने इस मौके पर कहा की अपनी संस्कृति को पर्यटन से जोड़कर उसे आगे ले जाने का ये एक शानदार प्रयास है और अब ऋषिकेश के हर होटल मे अतिथियों का स्वागत ढोल दमो से किया जायेगा।

इस मौके पर महिपाल रावत, दिनेश रावत कुलदीप रावत हरीश शर्मा भी साथ मे मौजूद रहे।

हरिद्वार: शादी में की हर्ष फायरिंग, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 

About The Author