ऋषिकेश के शिवांश ग्रीन्स मे 2 ढोल दमो मंगाया गए जिनको प्रीतिम भरतवाण के गुरु उत्तम दास ने मंत्रो के जाप से बनाया और वो खुद इन ढोलो के लेकर ऋषिकेश पहुचे।
ढोल को पुरे विधि विधान से पूजा पाठ करके दासो को पहनाया गए और विदेशो से आये अतिथियों ने भी ढोल सागर को सीखने मे रूचि दिखाई।
शिवांश ग्रीन्स के मालिक विजेंद्र पंवार ने इस मौके पर कहा की अपनी संस्कृति को पर्यटन से जोड़कर उसे आगे ले जाने का ये एक शानदार प्रयास है और अब ऋषिकेश के हर होटल मे अतिथियों का स्वागत ढोल दमो से किया जायेगा।
इस मौके पर महिपाल रावत, दिनेश रावत कुलदीप रावत हरीश शर्मा भी साथ मे मौजूद रहे।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com