December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: आज राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड: प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में आज बिजली चमकने के साथ ही कई दौर की बारिश होगी। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें के दौर होने की आशंका है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

आने वाले दिनों की बात करें तो एक जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है

About The Author