देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से बारिश व बर्फबारी से उत्तराखंड मौसम फिर बदलेगा करवट, अगला एक सप्ताह जनता पर पड़ सकता है भारी।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के लिए 26 जनवरी तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 26 जनवरी को राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और भारी वर्षा के साथ बर्फबारी की बात कही है।
इस बीच गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है साथ ही 2500 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 जनवरी को अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा बर्फबारी तथा गर्जन के साथ बरसात हो सकती है।
26 जनवरी को राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं बर्फबारी होने की संभावना है साथ ही राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी.ल, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि एवं अकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग ने उन दिनों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में ओलावृष्टि आकाशीय बिजली गिरने के चलते हानि होने के साथ वृक्षारोपण बागवानी फसलों में नुकसान होने की संभावना व्यक्त की है।


More Stories
हरिद्वार: विक्रम भुल्लर बने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, मिशन—2027 में कर्मठता से करेंगे काम
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही ऑडियो वीडियो के सबूत उपलब्ध कराएं-संदीप खत्री
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की वार्षिक बैठक समपन्न