उत्तराखंड: राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है वहीं आज प्रदेश में ओमीक्रोन वेरिएंट के 85 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

एक साथ 85 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, नए आंकड़ों में ओमीक्रोन के मरीजों की बड़ी संख्या सामने आई है।

जानकारी अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए थे। कुल 2255 सैंपल में से अब तक 159 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 85 मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है जो कि बेहद चिन्तनीय है।

Omicron cases in uttarakhand

About The Author