January 3, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: टला बड़ा हादसा, बाल बाल बची 28 श्रृद्वालुओ की जान, हुए थे बस के ब्रेक फेल

उत्तराखंड : अभी डमटा में 1 दिन पहले ही 27 लोगों ने  दुर्घटना के चलते अपनी जान गवाई थी वही एक बार फिर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी

यमुनोत्री धाम के निकट जानकी चट्टी के पास पार्किंग में सोमवार की दोपहर को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा, जिससे उसमें सवार 28 तीर्थयात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।

जानकी चट्टी में तीर्थयात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल होते ही बस अनियंत्रित हुई तो तीर्थयात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अनियंत्रित हुई बस एक ढाबे और पार्किंग में खड़ी तीन कारों से भी टकराई। साथ ही दो घोड़े बस की चपेट में आए, जिसमें में एक घोड़े की मौत हो गई है, जबकि दूसरे घोड़े के दो पांव फ्रैक्चर हो गए।

 

About The Author