October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: दुखद कार हादसे में मृतक छात्रों की हुई पहचान

Img 20240504 141800

सुबह मसूरी रोड पर हुए कार दुर्घटना में मृतक छात्रों की पहचान हो गयी है।

बता दें कि सुबह हुई इस दुर्घटना में मौके पर एक एंडेवर कार संख्या UK 07 BD 8600 दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल गिर गयी थी।

जिनमें से 02 युवक तथा 02 युवतियां IMS यूनिवर्सटी देहरादून तथा 01 युवक DIT यूनिवर्सटी के छात्र है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

नाम पता मृतक :

1- अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, निवासी शंकरपुर, निकट डी०आई०एम०एस० कॉलेज गेट, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष, (IMS यूनिवर्सिटी)

2- दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष (IMS यूनिवर्सिटी)

3- तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष (IMS यूनिवर्सिटी)

4- अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी निकट थाना नागपानी, रमिला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश

5- हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र निवासी ए०टी०पी० कालोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तरप्रदेश, उम्र 24 वर्ष (D.I.T यूनिवर्सिटी)

नाम पता घायल :-

1- नयनश्री पुत्री संजय कुमार, निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ, उम्र 24 वर्ष (IMS यूनिवर्सिटी)

कार में 06 व्यक्ति (04 युवक 02 युवतियां) थे, जिनमे से चारों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी,

दुर्घटना में घायल दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनमें से 01 युवती की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी तथा दूसरी युवती की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे हायर सेन्टर रेफर किया गया।

दुखद : गहरी खाई में वाहन गिरने से बड़ा हादसा, 5 की मौत

 

About The Author