January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: बद्रीनाथ मार्ग पर टला बड़ा हादसा, तीर्थ यात्रियों की बस हादसे का शिकार: देखें वीडियो

  • अनियंत्रित हुयी यात्रियों से भरी बस से यात्रियों को, गोविंन्द घाट पुलिस की सक्रियता से सुरक्षित बाहर निकाला गया

उत्तराखंड: आज दिनांक 29-4-24 को बद्रीनाथ मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया हादसे में तीर्थ यात्रियों की बस हवा में लटक गई।

जानकारी के अनुसार पुलिस को 112 द्वारा सूचना मिली की जेपी चट्टान से थोडी दूर यात्रियों की बस रोड़ से डिवाडर की तरफ हवा में लटक गई है तथा उक्त बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लग गया है।

 

सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत मय फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर राजस्थान बस संख्या RJ 06PA 2142 के अन्दर फंसे राजस्थान यात्रियों जो बस के अन्दर फंसे कुल 28 यात्रियों का रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर रवाना किया।

About The Author