कांग्रेस पार्टी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान में प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा ने आज अपना त्याग पत्र दे दिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को आज फिर बड़ा झटका लगा है इससे पहले कल ही मनीष खंडूरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

अब लक्ष्मी राणा के इस्तीफा से सियासी गलियारों में फिर से चर्चाएं तेज हो चली है की लक्ष्मी राणा भाजपा ज्वाइन करेंगी।

लक्ष्मी राणा 2014 से 2019 तक कांग्रेस पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग रही, 2017 में रुद्रप्रयाग विधानसभा से कॉग्रेस प्रत्याशी रही, 2018 से अब तक कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महामंत्री हैं।

बता दें कि  पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता मनीष खंडूरी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफे की जानकारी दी थी। मनीष खंडूरी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा था कि यह दुखद है कि कांग्रेस पार्टी ने मनीष खंडूरी को शीर्ष पर पर बैठाया और अब जब कांग्रेस पार्टी को उनकी जरूरत थी, तब उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Img 20240309 Wa0040

About The Author