नवल टाइम्स न्यूज़, 20 अगस्त 2024 : राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दुर्गम क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
शिक्षा को सुलभ व सुगम बनाने तथा शिक्षा की पहुंच के दायरे को बढ़ाने हेतु राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के द्वारा एक और कदम बढ़ाया गया है तथा महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र संचालित करने हेतु उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के साथ दिनाँक 20 अगस्त 2024 को एक समझौता ज्ञापन (एम0 ओ0 यू0) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० संजय सिंह खत्री जी तथा राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी जी के आदेशानुसार प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप में डॉ० भूपेश चंद्र पंत की उपस्थिति में विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किए गए।
जल्द ही महाविद्यालय में अध्ययन केंद्र संचालित हो जाएगा जिसके माध्यम से स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा जिसका लाभ क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों को मिलेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि शीघ्र ही स्थापित होने वाले इस अध्ययन केन्द्र से स्थानीय व निकटवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों, विशेषकर देरी से पढ़ाई शुरू करने वाले, उच्च शिक्षा के साधनों से वंचित, सेवारत व्यक्तियों एवं अपनी शैक्षिक योग्यताएं बढ़ाने के इच्छुक व्यक्ति इससे लाभान्वित होंगे।
ज्ञान अर्थव्यवस्था के इस युग में विकास का सर्वोत्तम एवं महत्त्वपूर्ण तत्व उच्च शिक्षा है, जोकि इस प्रयास से उच्च शिक्षा ग्राह्यताओं को नयी उपलब्धियां प्राप्त करने में सहायक बनेगा।
इस समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर होने पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्र की जनता ने खुशी जाहिर की है।