आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस कार्यालय के पत्रांक-4620/रा० सहा0/2023-24, दिनांक दिसम्बर 30, 2023 के द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन की शासकीय अधिसूचना संख्या-1881/ XXXI (15) G/23-74 (सा०)/2016, दिनांक 26-12-2023 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में वर्ष 2024 अर्थात शक संवत 1945-46 में सार्वजनिक अवकाशो की सूची जारी की गई थी।
2- उक्त जारी सूची के कमांक-06 पर अंकित गुडफ्राइडे 29 मार्च, 2024 के अवकाश में सप्ताह का दिन शुकवार के स्थान पर वृटिवशं सोमवार अंकित हो गया। इसी प्रकार सूची के कमांक-27 पर अंकित दीपावली (नरक चतुर्दशी) 31 अक्टूबर, 2024 सप्ताह का दिन बृहस्पतिवार जो कि अधोहस्ताक्षरी के स्तर से स्थानीय अवकाश स्वीकृत किया गया है।
जारी सूची में उक्त स्वीकृत स्थानीय अवकाश में त्रुटिवश स्थानीय अवकाश (कोषागार/उप कोषागार को छोडकर) अंकित होने से छूट गया।
अतः उक्तानुसार जारी सार्वजनिक अवकाश सूची के कमांक-06 पर अंकित गुडफाडे 29 मार्च, 2024 के अवकाश में सप्ताह का दिन सोमवार के स्थान पर शुकवार एवं कमांक-27 पर अंकित दीपावली (नरक चतुर्दशी) 31 अक्टूबर, 2024 सप्ताह का दिन बृहस्पतिवार के स्थान पर दीपावली (नरक चतुर्दशी) 31 अक्टूबर, 2024 (स्थानीय अवकाश (कोषागार/उप कोषागार को छोडकर) सप्ताह का दिन बृहस्पतिवार पढा जायें।