January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया 17 सितंबर तक का भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में अगले 17 सितंबर तक भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज दोपहर जारी 5 दिन के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 17 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है जिसको लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के नैनीताल, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

वही 14 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा राज्य के गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है।

वही 15 और 16 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं मेघ गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

राज्य में अगले कुछ दिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है जिसमें संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन , कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि और चट्टान गिरने से राजमार्गों में अवरोध की संभावना है जिसको लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 

About The Author