उत्तराखण्ड: बड़ी बहन की शादी के गहने लेकर छोटी बहन का अपने प्रेमी संग भाग जाने का मामला सामने आया है।
राज्य में एक युवती अपनी बड़ी बहन की शादी के लिऐ रखे गहने और नगदी लेकर फरार हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उनकी नाबालिग पुत्री को बहलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में तीन पाली डाम, फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 साल की पुत्री को खेड़ा निवासी पंकज पुत्र बच्ची लाल अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है।
पुत्री को भगाने में अजीम व मन्नू निवासीगण खेड़ा रुद्रपुर का भी हाथ है। आरोप है कि घर में बड़ी पुत्री की शादी है। उसके लिए शादी में देने के लिए जेवरात व नगद 50 हजार रुपये घर में रखे थे।
महिला का आरोप है कि उसकी बेटी पंकज के बहकावे में आकर आभूषण व रुपये अपने साथ ले गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंकज, अजीम व मन्नू के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द