Tuesday, September 16, 2025

समाचार

एफआरआई देहरादून में मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 153वीं जयन्ती

वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आज दिनांक 2 अक्टूबर, 2022 को राट्रपिता महात्मा गांधी जी की 153वीं जयन्ती मनाई गई।

कायर्क्रम के शुभारम्भ में संस्थान के दीक्षान्तगृह में डा0 रेनू सिंह, निदेाक वन अनुसंधान संस्थान एवं अन्य अधिकारियों ने सवर्प्रथम राट्रपिता महात्मा गांधी जी की तसवीर पर श्रद्वासुमन अपिर्त किये।

तत्पचात संस्थान निदेाक ने वन अनुसंधान संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कमर्चारियों को स्वच्छता की ापथ दिलाई। आज प्रातः 7.00 से 8.00 बजे तक संस्थान परिसर में एक सफाई अभियान भी चलाया गया।

साथ ही साथ संस्थान के प्रभागों व कायार्लयों में अपराह्न 12.00 बजे तक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें संस्थान के समस्त अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं कमर्चारियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन में पेंटिंग के माध्यम से राट्रपिता महात्मा गांधी जी व सफाई के प्रति जागरूकता को एक प्रदार्नी के माध्यम से दाार्या गया।

राट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन के गुम्बदों पर राट्र ध्वज फहराया गया एवं रात्रि में संस्थान के मुख्य भवन को रोानी से जगमगाया गया।

About The Author