January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानंद सरस्वती डिग्री कॉलेज में हुआ वर्चुअल लैब्स पर कार्यशाला का आयोजन

ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आईo आईoटीo दिल्ली द्वारा ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया |

प्राचार्या डॉ0 अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में जिसका संचालन वर्चुअल लैब नोडल सेंटर कोऑर्डिनेटर डॉ0 पारुल रतूड़ी(असिस्टेंट प्रोफेसर , भौतिक विज्ञान , राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग ) द्वारा किया गया।

आईo आईoटीo दिल्ली वर्चुअल लैब टीम के सदस्यों श्री प्रतीक शर्मा, श्री चन्दन कुमार एवं श्री विकास पांडेय जी द्वारा वर्चुअल लैब के महत्व तथा इस ई-लर्निंग टूल को उपयोग करने हेतु लाइव डेमोंस्ट्रेशन को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया।

महाविद्यालय के छात्र छात्रों एवं प्राध्यापकों द्वारा इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया जिसमे प्राध्यापक डॉ0प्रतीक गोयल , डॉ0 इल्यास , डॉ0 आदिल, डॉ0 मनीषा सत्ती , डॉ0कृष्णा एवं डॉ0 लीना पुंडीर मौजूद थे |

वर्चुअल लैब्स परियोजना सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (एनएमईआईसीटी) के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तत्वावधान में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी), भारत सरकार की एक पहल है जिसके माध्यम से ऐसे विज्ञान और इंजीनियरिंग कॉलेजों के सभी छात्र और संकाय सदस्य जिनके पास अच्छी प्रयोगशाला सुविधाओं और/या उपकरणों तक पहुंच नहीं है , इस प्लेटफार्म के माध्यम से छात्र – छात्राओं को वास्तविक प्रयोगशालाओं की बाधाओं के विपरीत, बिना किसी बाधा के स्थान या समय के विभिन्न प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करते है।

 

About The Author