December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानन्द सरस्वती रा० महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढवाल तथा नेहरू युवा केन्द्र टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन की मुख्य अतिथि फारेस्ट रेंजर दीक्षा भट्ट ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए नमामि गंगे कार्यक्रम में वन विभाग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने ज्ञान और प्रतिभा का लाभ समाज को दें। प्रतिवर्ष होने वाली वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग का सहयोग करें।

हर वर्ष वृक्षारोपण करें। वर्तमान में वन्यजीव संघर्षो की घटनाएं बढ़ रही हैं, खासकर गुलदार द्वारा मानवों पर आक्रमण की घटनाएं बढ़ी है।

वन्य जीवों को समझने का प्रयास करें। सुबह-शाम सतर्क रहे व घर के आस-पास प्रकाश व्यवस्था बेहतर रखें। बस्तियों के आस-पास झाड़ियों का कटान करवायें। महिलाएं खुद को कमजोर न समझे तथा तन, मन से मजबूत बनें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बने तथा जीवन का लक्ष्य निधारित करें।

अरूण उनियाल ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र आपदा प्रबन्धन, आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने का भी कार्य करता है। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ० आदिल कुरैशी, अरुण उनियाल रहे तथा प्रथम स्थान अरविन्द सिहं बी०ए० तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान योगराज और पीयूष ध्यानी बी०एसी० द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान नवीन कुमार बी०ए०, तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में स्वाति मलिक, डॉ मनीषा डोभाल रहे तथा प्रथम स्थान हिमाशु बी०ए० तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान गौरव बी०सी० द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान रक्षा बी०एस० तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डॉ० सरिता पंवार, डॉ० सृजना राणा, डॉ० रंजू उनियाल, डॉ० सोनिया, प्रियंका, डॉ० कृष्णचन्द मिश्रा, डॉ० प्रतीक गोयल, डॉ० पारूल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की प्राचार्या अर्चना धपवाल ने किया।

About The Author