October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कनखल की नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने की सकुशल बरामदगी, इंस्टाग्राम पर दोस्ती बना कारण

हरिद्वार: हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके नाबालिग लड़की का किशोर द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी किशोर ऋषभ के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आज कनखल पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है साथ ही आरोपी किशोर ऋषभ को गिरफ्तार भी कर लिया है।

थाना कनखल इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि जगजीतपुर निवासी जयदीप वालिया ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी 14 वर्षीय लड़की सुजान्य को देहरादून का रहने वाला ऋषभ अपने साथ ले गया है  ।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और तुरंत एक्शन करते हुए कनखल पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है, आरोपी को भी पकड़ लिया है जिन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जांच में हुआ खुलासा ।

14 वर्षीय लड़की सुजान्या वालिया इंस्टाग्राम चलाया करती थी, इंस्टाग्राम पर ही उसकी जान पहचान देहरादून निवासी ऋषभ से हुई, इसके बाद ऋषभ सुजन्या को बहला फुसला कर उसका अपहरण करके ले गया था।

About The Author