January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कला कन्या महाविद्यालय कोटा में “मूल्य सृजन कार्यशाला” का हुआ शुभांरभ

Img 20241125 Wa0079

आज दिनांक 25 नवम्बर 2024 राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “मूल्य सृजन कार्यशाला” का शुभांरभ हुआ।

नवाचार प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि 25 से 30 नवम्बर तक चलने वाली 06 दिवसीय इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को उद्यमिता की ओर अग्रसर करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना है।

इसके अन्तर्गत महाविद्यालय के संकाय सदस्यों, छात्राओं एवं महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध अनुपयोगी व बेकार पड़े सामान को उपयोगी सुंदर व आकर्षक बनाया जायेगा। सीखो-कमाओ योजना के अन्तर्गत संचालित इस कार्यशाला में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी। आज 40 से अधिक छात्राओं ने कार्यशाला में सहभागिता दी।

इस कार्यशाला में फेविक्रिल पिडिलाइट कंपनी की आर्ट एवं क्राफ्ट शिक्षक कनिष्का सिंह गौड द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आगामी 06 दिनों तक अलग-अलग प्रकार की विधाएं सिखाई जायेगी जैसे स्टेन्सिल आर्ट, डेकोपेज आर्ट, मांडला आर्ट, मधुबली आर्ट आदि।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ सीमा चौहान ने कहां की इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं में दक्षता व उद्यमशीलता का विकास करते है।

महाविद्यालय सदैव छात्राओं को इस प्रकार के अवसर देता है कि वे विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का विकास कर सकें। मूल्य सृजन कार्यशाला छात्राओं मे रचनात्मक विचाराभिव्यक्ति एवं चिंतनशीलता जैसे गुणो का विकास करेगी जिससे वे वेस्ट प्रोडक्ट में से बेस्ट प्रोडक्ट बना पायेगें।

कार्यक्रम में डॉ मीरा गुप्ता, डॉ मनीषा शर्मा, डॉ प्रियंका वर्मा, डॉ धर्मसिंह मीणा, डॉ गिरेन्द्र पाल सिंह, डॉ. पारूल सिंह एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

 




About The Author