October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, किया रुद्राभिषेक

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को श्री केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना की।

श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने के बाद 6वीं बार बाबा केदार के धाम पहुंचे। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर पहुंचकर दर्शन किए। इस अवसर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद 6वीं बार बाबा केदार के धाम पहुंचे  श्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ में श्रद्धालुओं को दी बड़ी सौगात गौरीकुंड से श्री केदारनाथ के लिए रोपवे की रखी आधारशिला।

रोपवे के बनने से बाबा केदार के दर्शन सुगमता से कर पायेंगे श्रद्धालु आदिगुरू शंकराचार्य की समाधि स्थली पर पहुंचकर प्रधानमंत्री ने किए दर्शन प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों के साथ मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया।

About The Author