January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटद्वार: फुटबॉल के 70वें गढ़वाल कप के दूसरे दिवस टीमों ने किया बेहतरीन खेल का प्रदर्शन

गढ़वाल के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट 70 वां गढ़वाल कप स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में आज दूसरे दिवस पर आज टीमों द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया ।

जिसमें पहले मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री दिगंबर सिंह रावत रहे।

पहला मैच अरेवा नोएडा एवं न्यू दरबार टिहरी के मध्य खेला गया।

जिसमें विदेशी खिलाड़ियों से सजी अरेवा की टीम ने कल की हार से बदला लेते हुए विपक्षी टीम को 7/1 से हारकर लीग में अपनी जगह बरकरार रखी । अरेवा टीम से नाजिम ने 5 गोल मार कर

टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ी अब तक बन चुके है । एवं 2 गोल के साथ हज़मीं भी अपने टीम के लिए गोल करने में कामयाब रहे । समतेह ने एक गोल किया ।

जबकि विपक्षी टीम केवल एक गोल कर पाने में कामयाब रही ।

वहीं आज के दूसरे मुकाबले का मुख्य अतिथि श्री बलबीर सिंह रावत उर्फ “बल्ली” जी रहे ।

दूसरा मुकाबल पौड़ी पैंथर्स एवं कॉर्बेट एफ सी के मध्य खेला गया।

जिसमें पौड़ी पैंथर्स ने 2/1 से कॉर्बेट एफ सी को हारकर अपने विजय अभियान की शुरुआत की ।

जिसमें पौड़ी पैंथर्स से राहुल एवं आकाश ने गोल मारके अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

एवं कॉर्बेट एफ सी से अनीश 1 गोल मार पाने में कामयाब रहे ।

तृतीय दिवस पर पहला मैच यूनाइटेड एफ सी कोटद्वार एवं न्यू दरबार टिहरी के मध्य 11 बजे से खेला जाएगा ।

एवं द्वितीय मैच पौड़ी पैंथर्स एवं दून सिटी एफसी के मध्य खेला जाएगा ।

आज के मैच के रेफरी प्रखर, रोहित एवं शिवम रहे व ऑफिसियल ऋतिक एवं शिवम नेगी रहे । एवं आज के मैच में शानदार कमेंट्री में तरुण इष्टवाल द्वारा की गई।

About The Author