कोटा : केशव कला मंडल कोटा के तत्वावधान में बनारस घराने के प्रसिद्ध तबला वादक पंडित किशन राम दोहकर राजकीय कला कन्या कोटा सह आचार्य प्रेरणा शर्मा, तबला वादक घनश्याम राव, शास्त्रीय गायिका श्रीमती संगीता सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तालामृत कार्यशाला का शुभारंभ किया ।

बनारस घराने के लब्धप्रतिष्ठित तबला गुरु पंडित किशन राम दोहकर ने तबले की बैठक, हाथ रखने से लेकर तिट, तिरकिट, धिरधिर आदि बोल का प्रशिक्षण विलंबित मध्य एवं द्रुत लय में दिया।

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की सितार आचार्य प्रेरणा शर्मा ने कहा कि ” गायन हो वादन हो या नृत्य ताल के बिना अधूरा है..,,

-तबला वादक घनश्याम राव ने कहा कि वरिष्ठ तबला वादक पंडित किशन जी के आगमन से कोटा में तबला के विद्यार्थियों को बनारस घराने की उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी

-शास्त्रीय गायिका श्रीमती संगीता सक्सेना ने कहा कि ” आज से चार दिवसीय ताल यज्ञ आरंभ हो रहा है जिसमें तबले की 12 जोड़ी वेदी है इनमें तबले के साधनारत विद्यार्थी साधना की आहूतियां देंगे ।

संचालन तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना ने किया।

आयोजक मुरारी शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक आईदान शास्त्री के भतीजे चन्द्र मोहन राव , तबला वादक महूराज राव, दीपक सिंह, श्रीमती रश्मि शर्मा, कुणाल गंधर्व, ललित कुमार, हरीश सोनी आदि उपस्थित थे ।

आरंभ में केशव कला मंडल कोटा के मुरारी शर्मा, मनीष कुमार शर्मा ने कला गुरु दोहकर व तीनों अतिथियों प्रेरणा शर्मा, घनश्याम राव, संगीता सक्सेना का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

About The Author