January 12, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयन

कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा की 7 राज गर्ल्स बटालियन के निर्देशन में संचालित एनसीसी आर्मी विंग की कैडेट्स राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयनित होकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं।

15 जनवरी 2026 को राजस्थान में पहली बार हो रही आर्मी डे परेड में महाविद्यालय की 17 कैडेट्स का चयन हुआ है जो परेड के दौरान विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता कर रही हैं।

एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं का चयन होना संस्था एवं कोटा के लिए बहुत ही गर्व की बात है। महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पारुल सिंह ने बताया कि आर्मी डे परेड में अंडर ऑफिसर ज्यान्शी पारेता, एलसीपीएल विनीता तंवर, कैडेट दिव्यदर्शिनी, तमन्ना कुमारी, ज्योति मीणा हंसराज, हेमलता गौतम, शालिनी मालव, बिजली, सुमन बैरवा, सुमन सिंह, बेअंत कौर, रिया सेन, ज्योति मीणा रामनारायण, पूजा मेरोठा, मनीषा नागर, एलसीपीएल इकरा परवेज, सीपीएल रिंकी कुमारी परेड में शामिल हैं।

ये सभी कैडेट्स पिछले लगभग 2 माह से लगातार जयपुर में कैंप के दौरान ड्रिल एवं परेड की दिन-रात कठोर परिश्रम कर रहे हैं।

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय हाडौती क्षेत्र का प्रथम महाविद्यालय है जहाँ के कैडेट्स इतनी बड़ी संख्या में परेड में शामिल हो रहे हैं। राजस्थान में प्रथम बार हो रही यह परेड राज्य के लिए गौरव का विषय है।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा चौहान ने बताया कि कैडेट्स की राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्राप्त यह उपलब्धियां महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

About The Author