November 9, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय में एनसीसी आर्मी विंग के प्रथम वर्ष के लिए नवीन पंजीकरण की प्रक्रिया संचालित

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में आज दिनांक 1 सितंबर 2025 को एनसीसी आर्मी विंग के प्रथम वर्ष के लिए नवीन पंजीकरण की प्रक्रिया संचालित की गई।

महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पारुल सिंह ने बताया कि दिनांक 30 अगस्त को पंजीकरण के प्रथम चरण के सिलेक्शन में लगभग 225 छात्राओं ने भाग लिया जिनका हॉबीज टेस्ट, रनिंग, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, सामान्य जान परीक्षण इत्यादि के माध्यम से प्रथम चरण का सिलेक्शन किया गया तथा लगभग 115 छात्राएं द्वितीय चरण के लिए चयनित की गई थीं।

महाविद्यालय में आर्मी विंग में 160 कैडेट्स की वेकेंसी है तथा इस वर्ष 65 कैडेट्स का चयन किया जा रहा है। द्वितीय चरण में 7 राज गर्ल्स बटालियन कमांडिंग अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुधा के वी के द्वारा सभी छात्राओं का पर्सनल इंटरव्यू लिया गया साथ ही यूनिट से पधारे सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह, हवलदार प्रवीण खान, जीसीआई रूबी कुमारी इत्यादि के द्वारा सभी छात्रों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट किया गया है।

चुनाव की प्रक्रिया 3 सितंबर को पूरी होगी इसके बाद छात्रों में से चयनित एनसीसी कैडेट्स का परिणाम घोषित किया जाएगा।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा चौहान ने बताया कि शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण तथा सामान्य ज्ञान इत्यादि परीक्षण के माध्यम से छात्रों में से एनसीसी कैडेट्स के चयन पारदर्शिता के साथ किया जाता है तथा प्रयास किया जाता है कि योग्यतम उम्मीदवार एनसीसी में शामिल हो सके तथा देश के भावी सैनिक अधिकारी के रूप में परिवर्तित हो सकें।

About The Author

You may have missed