• रजनी गंधा फूल तुम्हारे यूहीं महके जीवन में ….तुमको हो पंसद वही बात कहेंगे ..जैसे सुरीले गीतों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया 
  • मुख्य अतिथि प्रख्यात समाज सेवी श्री राजेश कृष्ण बिरला ने सम्बोधित किया ….. 

कोटा : राजस्थान में कोटा के प्रसिद्ध होटल लेअमोर में लोक सभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला जी के बड़े भाई साहब प्रसिद्ध समाजसेवी राजस्थान रेडक्रॉस रोसायटी के चेयरमैन श्री राजेश कृष्ण बिरला के मुख्य आतिथ्य, मध्य प्रदेश भोपाल के वरिष्ठ इंजीनियर श्री सुरेश सक्सेना श्रीमती इंदिरा सक्सेना की अध्यक्षता में श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना श्रीमती संगीता सक्सेना एवं सुश्री आस्था सक्सेना के गृह प्रवेश के अवसर पर सुरीली संगीत सभा का आयोजन हुआ ।

सर्व प्रथम वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व प्राचार्य कालेज शिक्षा प्रो 0 कृष्ण बिहारी भारतीय ने प्रेरणादायक गीतों का गायन किया ।

उनके पश्चात मुकेश की जादुई आवाज के गायक श्री राजीव मल्होत्रा ने मुकेश के कई मधुर गीत गाये।

आस्था सक्सेना गायिका ब्रांड एम्बेसेडर बेटी बचाओ बेटी पढाओ ने लता मंगेशकर जी के लोकप्रिय गीत ” रजनी गंधा फूल तुम्हारे यूहीं महके जीवन में ”गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया ।

पूर्वा श्रीवास्तव ने सुरीली ग़ज़ल प्रो 0 पुनीता श्रीवास्तव एवं श्रीमती संगीता सक्सेना ने सुरीले गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

मुख्य अतिथि श्री राजेश कृष्ण बिरला ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगीत साहित्य सेवा का मार्ग बहुत ही श्रेष्ठ है और मनुष्य को तनाव से मुक्त करता है ।सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा गायन किया ।

सफल आयोजन के लिए श्री देवेन्द्र सक्सेना, श्रीमती संगीता सक्सेना एवं आस्था सक्सेना को बधाई देते हुए उन्हें मौतियो की माला पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र कुमार सक्सेना स्वागत सुरेश सक्सेना , आभार श्रीमती संगीता सक्सेना ने किया ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश संरक्षक पूर्व प्राचार्य डॉ 0 कृष्ण बिहारी भारतीय,पूर्व बैक अधिकारी श्री जगदीश झाकल ,प्रसिद्ध शिक्षा विद श्री मनु भाई आडे, श्रीमती लीला आडे, पूर्व सहायक निदेशक पेंशन श्री मनोज सक्सेना, भारतेंदु समिति के प्रधानमंत्री श्री सुनील जायसवाल ,श्री पंकज जायसवाल , श्री आनंद मोहन सक्सेना ,श्रीमती ममता सक्सेना ,शिखर स्पेशल स्कूल समिति की संस्थापक सचिव श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना, गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी के बिल्डर श्री परमजीत सिंह, शिक्षा विद प्रो0 पुनीता श्रीवास्तव ,डॉ0 विकास शर्मा ,डॉ0 रचना शर्मा ,सीए श्री आशीष शर्मा ,श्री राधेश्याम नागर, श्री दीपक वैष्णव, रेल मेनेजर श्री सी एल चौधरी , माहेश्वरी स्कूल के निदेशक श्री जैन साहब ,श्री मंयक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सुधी श्रोता उपस्थित थे ।