January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा: इंटर कालेज गजा में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डी पी उनियाल, गजा: विकास खंड चम्बा की न्याय पंचायत बिरोगी मे आगामी 27 जनवरी 2026 को राजकीय इंटर कालेज गजा के प्रांगण मे जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी चम्बा ने अपने पत्रांक 436 /विविध / 2025-2026 दिनांक 16 दिसम्बर मे सभी ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को कार्यक्रम का रोस्टर जारी किया है।

अवगत कराया गया है कि जिलाधिकारी टिहरी के आदेशानुसार केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता को प्रदान किए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में न्याय पंचायत बिरोगी के इंटर कालेज गजा मे 27 जनवरी सुबह 10 बजे से नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दयानी एवं जिला विकास अधिकारी टिहरी गढवाल की अध्यक्षता में जन जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

न्याय पंचायत बिरोगी के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आजादबीर सिंह, मोहन सिंह कंडारी, व ग्राम विकास अधिकारी जी. एस. शाह ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, सदस्य क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि समस्याओं के समाधान के लिए उक्त शिविर की जानकारी ग्रामीणों को देंवें, गांवों में अधिक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया है।

शिविर में 23 विभागों के द्वारा स्टाल भी लगाए जायेंगे, इनके माध्यम से विभागीय जानकारी दी जायेगी।

About The Author