डीपी उनियाल, गजा: टिहरी पौड़ी गढ़वाल के ग्राम चवथ पट्टी इडवालस्यूं मे गुलदार के हमले में 42 वर्षीय राजेन्द्र की दर्दनाक मृत्यु होने पर क्षेत्र में शोक और भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ समय से क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां देखी जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग के उच्चधिकारियों से वार्ता से वार्ता की और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए ।
मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देशों के बाद मुख्य वन संरक्षक / मुख्य वन जीव प्रतिपालक उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा आधिकारिक आदेश निर्गत कर दिए गए जिसमें गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रैंक्विलाइजर करने और यदि प्रयास विफल हों तो अंतिम विकल्प के रूप में गुलदार को नष्ट करने तक की अनुमति प्रदान की गई है।
जारी आदेश संख्या 1900 / 6-28 दिनांक 04 दिसम्बर 2025 के अनुसार वन विभाग क्षेत्र में कैमरा ट्रैप, ड्रोन, माॅनिटरिंग, पी टी एस रैंक तथा पिंजरा लगाने जैसे उपायों के माध्यम से गुलदार की गतिविधियों का पता लगाकर उसे पकडने का प्रयास करेगा।
इस कार्रवाई के लिए 15 दिनों की विशेष अनुमति दी गई है यदि गुलदार को सुरक्षित नहीं पकडा जा सके और परिस्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए तो अधिकृत विभागीय कर्मचारी उसे नष्ट करने की कार्यवाही कर सकेंगे।
घटना के बाद मृतक परिवार को नियमों के अनुसार सहायता प्रकिया शुरू हो रही है। फिलहाल वन विभाग मौके पर मौजूद है।




More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ