डीपी उनियाल, गजा /नरेंद्र नग: र नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नरेंद्र नगर में पार्टी पदाधिकारियों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ भारत की चुनाव प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुदृढ, एवं लोकतांत्रिक बनाने के उद्देश्य से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान ( एस आई आर) के अन्तर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान पर विस्तृत चर्चा की, इस दौरान नए पात्र मतदाताओं के नाम जोडने, अपात्र एवं दोहरी प्रविष्टियों को हटाने तथा मतदाता विवरणों के सत्यापन एवं सुधार जैसे अहम विषयों पर जानकारी साझा की गई।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध , पारदर्शी और विश्वसनीय बनाना है ताकि कोई भी घुसपैठिया संवैधानिक चुनावों को प्रभावित न कर सके और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था सुरक्षित बनी रहे।
इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि घुसपैठ के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी की नीति स्पष्ट है – डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट । कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है और एस आई आर इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री नलिन भट्ट, ब्लाक प्रमुख श्रीमती दीक्षा राणा, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान सहित पार्टी पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एस आई आर अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहभागिता और जन जागरुकता पर बल दिया।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी किशनपुर गोलापार में एक दिवसीय शिविर आयोजित
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में हुआ कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन
लखनऊ: रुद्र विहार कॉलोनी इंदिरा नगर में हुआ अखंड रामायण, सामूहिक हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन