डीपी उनियाल, गजा / टिहरी :वन बिभाग नई टिहरी रेंज के कर्मचारियों के द्वारा बन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत गजा व पोखरी के निकटवर्ती क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में जागरुकता अभियान के लिए बैठकों का आयोजन किया गया।
नई टिहरी रेंज के बन बीट दरोगा बिरेंद्र सिंह विष्ट व बन बीट अधिकारी बलबीर सिंह पंवार ने बताया कि 1 अक्टूबर से आगामी 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों को वन्यजीव संघर्ष से बचाव व अन्य जानकारियां दी जा रही हैं।
नई टिहरी रेंज के बन बीट अधिकारी बलबीर सिंह पंवार व ललिता नेगी ने ग्राम पंचायत बमणगांव व थन्यूल मे ग्रामीणों की बैठक आयोजित करके लोगों को कहा कि बन्य जीवों के प्राकृतिक वास स्थानों को क्षति नहीं पहुंचायी जानी चाहिए, साथ ही यदि कोई बन्य जीव जंगली जानवर गाँव के निकट दिखाई देता है तो बन विभाग को तुरंत सूचना दी जानी चाहिए।
कहा कि बन्य जीवों का शिकार दंडनीय है। जंगलों में अबैध रुप से कटान नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे भी जंगली जानवर गांवों की ओर रुख करते हैं। अपने घरों के आस पास झाडियों का कटान कर देना चाहिए। विभाग ने ग्राम दंदेली व अन्य गांवों में भी जागरुकता अभियान के लिए बैठकें आयोजित की हैं।
इस अवसर पर सुमन सिंह, सतीस सिंह, श्रीमती मंजू देवी प्रधान, श्रीमती शीला देवी, नरेंद्र विजल्वाण, प्रताप सिंह, गोविन्द राम, सीमा देवी सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे हैं।


More Stories
हरिद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 भेल की एनएसएस इकाई ने धूमधाम से मनाया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस
प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड रजत जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल, 8हजार करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण
हरिद्वार: काली सेना ने लिया उत्तराखण्ड को हिन्दू राज्य बनाने का संकल्प