November 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा: संकुल स्तरीय एक दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

डीपी उनियाल, गजा :  टिहरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन विद्या मंदिर गजा मे किया गया।

प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर प्रांत सेवा प्रमुख पुरुषोत्तम विजल्वाण व कोषाध्यक्ष मंगल सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया, उद्घाटन के बाद प्रांत सेवा प्रमुख पुरुषोत्तम विजल्वाण ने आचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय सामाजिक चेतना के केंद्र हैं।

संस्कारवान शिक्षा प्रदान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, विद्या भारती के स्कूल संस्कृति के पोषक हैं। विद्या भारती के जिला निरीक्षक राकेश बहुगुणा ने अनेक बीरागंनाओं का उदाहरण देकर आचार्यों मे नई उर्जा का संचार किया। कहा कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ ही उत्तीर्ण होना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि अच्छा व्यावहारिक ज्ञान होना भी जरूरी है।

प्रशिक्षण मे पंचपदीय गतिविधि आधारित शिक्षा पर सुभाष उनियाल, गणित विषय पर कृष्ण चंद्र जगूडी, अंग्रेजी विषय पुरंजी गैरोला, खेल गतिविधि पर रामरतन आचार्यों ने प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर श्रीमती ममता नेगी, प्रियंका, सुप्रिया, कोमल, निकिता, दिव्या बडोनी, सोनिया सुरियाल, पिंकी, गीता उपस्थित रहे।

About The Author