November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा: साइबर अपराध व नशा मुक्ति के लिए गोष्ठी का आयोजन

डी पी उनियाल, गजा:  नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे पुलिस प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नगर संजय मिश्रा व चौकी प्रभारी गजा मनीष नेगी के द्वारा बारातघर एवं शहीद बिक्रम सिंह नेगी राजकीय पालिटेक्निक गजा मे साइबर क्राइम से सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के लिए जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

बारातघर गजा मे व्यापारियों के साथ आयोजित गोष्ठी मे नरेंद्र नगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में साइबर क्राइम बहुत अधिक बढ गया है, बहुत लोग साइबर क्राइम के शिकार हो गए हैं, ।

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम मे लोग उनके झांसे में आ जाते हैं, इसके लिए जागरुकता जरुरी है, किसी भी अनजान काॅल या मैसेज पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

साइबर अपराधी सोसलमिडिया का दुरूपयोग करके लोगों को फंसा देते हैं। कहा कि नशा मुक्त अभियान के लिए सभी का सहयोग जरुरी है। स्मैक, चरस जैसे नशा की गिरफ्त मे आने पर युवाओं का जीवन बर्बाद किया जाता है।

राजकीय पालिटेक्निक गजा मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से सुरक्षा व नशा मुक्त जीवन यापन के लिए जागरुक किया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मष्तिष्क का निर्माण होता है और स्वास्थ्य के लिए नशा को त्यागना होगा, गजा चौकी इंचार्ज मनीष नेगी ने व्यापारियों व अन्य लोगों से अनुरोध किया कि सड़क पर वाहन अनावश्यक रूप से खड़े नही होने चाहिए, साथ ही दीपावली मे पटाखों की दुकान खुले में लगानी चाहिए साथ ही बेचने की अनुमति अवश्य ली जाय, इससे दुकानदार की ही सुरक्षा है।

उन्होंने सभी से शांति व सुरक्षा बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर अपर उप निरीक्षक पंकज घनसाला, हेड कांस्टेबल धनसिंह उनियाल, अरुण रावत, सचिन सैनी, होम गार्ड रमेश रमोला, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, व्यापार सभा अध्यक्ष नीरज सुकेती, राजकीय पालिटेक्निक प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र,राजेन्द्र सिंह खाती, मान सिंह चौहान, सदस्य क्षेत्र पंचायत श्रीमती पुष्पा चौहान, मकान सिंह चौहान, मान सिंह चौहान, सुरेंद्र खडवाल, दिनेश नेगी, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author