डीपी उनियाल, गजा: विकास खंड चम्बा की जिला पंचायत सीट गौंसारी (गजा) के सदस्य पद पर गौंसारी गाँव निवासी ताजबीर सिंह खाती ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नई टिहरी मे नामांकन दाखिल किया ।
ढोल नगाड़े के साथ गौंसारी गजा बाजार में घंडियाल मंदिर मे पूजा अर्चना करने के बाद जुलूस के साथ नामांकन दाखिल करने नई टिहरी पहुंचे, जुलूस मे शामिल महिला पुरुष ताजबीर सिंह खाती के समर्थन में नारेबाजी करते रहे, नामांकन दाखिल करते समय प्रस्तावक अनुमोदक समर्थन में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, पूर्व सभासद विनोद सिंह चौहान,पूर्व प्रधान मान सिंह चौहान, प्रियंका चौहान, दिनेश खाती,श्रीमती मीना खाती ,वार्ड सभासद श्रीमती रंजना चौहान उपस्थित रहे।
नामांकन के बाद ताजबीर सिंह खाती ने मीडिया से कहा कि वह वह महिलाओं के लिए स्वरोजगार, बागवानी, पेयजल,उद्यान, महिला समूह, स्वास्थ्य,कृषि क्षेत्र में तारबाड, सिंचाई, पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करेंगे, कहा कि पलायन सबसे बड़ी समस्या है इसके लिए लघु उद्योग, शिक्षा, रोजगार के लिए शासन प्रशासन से संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर सभासद राजेन्द्र सिंह चौहान, जसवंत सिंह चौहान,राजेन्द्र सिंह सजवाण, पूरण सिंह चौहान, मकान सिंह चौहान, विनेश चौहान, महाबीर सिंह चौहान, दयाल सिंह सजवाण,श्रीमती मंजू देवी, पूर्णी देवी, सीमा सजवाण, चंदरा देवी,सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
दूसरी ओर इसी सीट के लिए श्रीमती ममता चौहान असवाल ने मूल निवास संघर्ष समिति की ओर से,कुशला नंद उनियाल , श्रीमती मीना खाती, भूपेंद्र सिंह धनोला, ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया, क्वीली पट्टी के बैरोला चाका सीट से जोत सिंह असवाल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।