•  मप्र शासन की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा

छतरपुर: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। छतरपुर जिले के लवकुशनगर में डेप्युटी कलेक्टर के पद पदस्थ निशा बांगरे (Nisha Bangre Resigns) ने पद से इस्तीफा दे दिया है। निशा बांगरे मध्यप्रदेश की चर्चित अधिकारी हैं। उन्होंने संविधान को साक्षी मानकर अपनी शादी की थी। इसके साथ निशा बांगरे के चुनाव लड़ने की भी अटकलें थीं लेकिन इस बार उन्होंने इस्तीफा छुट्टी नहीं मिलने की वजह से दिया है।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को अवकाश के दौरान अपने ही घर के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर अपने ही घर पर उपस्थित रहने की अनुमति ना देने तथा धार्मिक भावनाओं के अनुरूप धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति ना देने के कारण इस्तीफा देना पड़ा।

निशा बांगरे लवकुशनगर एसडीएम के पद पर पदस्थ थी इनके स्वयं के आवास का उद्घाटन 25 जून को आमला जिला बैतूल में नियत है जिसमे शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई।

दरअसल, निशा बांगरे के घर का गृह प्रवेश 25 जून को बैतूल जिले के आमला में तय था, जिसके लिए उन्हीं छुट्टी नहीं मिली।

IMG-20230622-WA0035

 

About The Author