हरिद्वार, 22 अक्तूबर। गौवर्धन पूजा के अवसर पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने भगत सिंह चौक स्थित वीर भगत सिंह गौ सेवा धाम गौशाला में गौ माता का पूजन किया और राज्य की खुशहाली की कामना की।
डा.विशाल गर्ग ने कहा कि गौ माता पृथ्वी पर 33 करोड़ देवी-देवताओं का प्रतिरूप हैं। उनकी पूजा से परिवारों में सुख-समृद्धि का वास होता है। गौ संरक्षण और संवर्धन में सभी से सहभागिता की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि गाय का दूध स्वास्थ्यवर्धक है और यह मनुष्य की बौद्धिक क्षमताओं के विकास में सहायक है।
गौवंश संरक्षण के लिए अधिक से अधिक गौशालाओं का निर्माण आवश्यक है। डा.विशाल गर्ग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गौ संरक्षण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में गौ सेवा केंद्रों का निर्माण उनके प्रयासों का हिस्सा है।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और गाय के संरक्षण-संवर्धन के लिए व्यापक कदम उठाए जाएं।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज