January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

चीला हादसे से पहले का वीडियो आया सामने, वहीं दुर्घटना में लापता महिला वार्डन का शव भी बरामद

Img 20240111 133114

उत्तराखंड में ऋषिकेश की चीला रेंज में नए वाहन के ट्रायल के दौरान हुए हादसे से कुछ समय पूर्व का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जीप में सवार सभी अधिकारी प्रसन्नतापूर्वक घूम रहे हैं उन्हें जरा सा भी आभास नहीं है की कुछ समय बाद इतनी भयंकर दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा।

वहीं इस हादसे में लापता हुई महिला वार्डन का शव आज गुरुवार सुबह नहर का पानी कम होने पर मिल गई है।

बता दें कि वाहन ट्रायल के दौरान दुर्घटना में सोमवार को दो वन क्षेत्राधिकारियों सहित चार की मौके पर ही मौत हो गई थी और महिला अधिकारी आलोकि तब से लापता चल रही थी।

एसडीआरएफ लगातार गहन सर्च अभियान चलाए हुए थी आज चौथे दिन सुबह करीब 7:15 बजे शव दिखने के बाद एसडीआरएफ ने बाहर निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।

मौके पर मौजूद निरीक्षक कवींद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में हो गयी है। एसडीआरएफ द्वारा बरामद शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

इस बीच हादसे से कुछ समय पूर्व का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जीप में सवार सभी अधिकारी प्रसन्नचित्र घूम रहे हैं उन्हें जरा सा भी आभास नहीं है की कुछ समय बाद इतनी भयंकर दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा।

About The Author