आज दिनांक 28.11.2024 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा में नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के अंतर्गत चल रही छः दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन छात्राओं ने सीखो कमाओ योजना के अन्तर्गत नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के माध्यम से छात्राओं ने अनुपयोगी सीडी से टी-पोस्टर बनाना सिखाया गया। छात्राओं ने अन्य अनुपयोगी सीडी का सौन्दर्यकरण कर उपयोगी बनाया।

महाविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा लाये गये पुराने संदुक पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सुन्दर चित्रकारी करने का कार्य भी किया। ग्लास पर पिछवाई चित्रकारी भी बनाई।

प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने कहा कि अनुपयोगी सामान को उपयोगी सामान में परिवर्तित करके आय भी सृजित की जा सकती है। इस नवाचार के लिए बधाईयां दी एवं छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

कार्यशाला में समिति के सदस्यों में डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. दीपा स्वामी, डॉ. जितेश जोशी, डॉ. प्रियंका वर्मा, , डॉ. निधि मीणा, डॉ. धर्मसिंह मीणा, डॉ. संतोष कुमार मीना, डॉ. गिरेन्द्र पाल सिंह उपास्थित रहे।



Q1 & Q-w exercise 9.3 class8 ncert maths new book solution, it’s easy to learn

Q1 & Q-w exercise 9.3 class8 ncert maths new book solution, it’s easy to learn

  • Subscribe and share

About The Author