जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल में संविधान दिवस पर आदर्श युवा ग्राम सभा का आयोजन
पौखाल, टिहरी गढ़वाल: संविधान दिवस के अवसर पर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में आदर्श युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों, ग्रामीण प्रशासन की कार्यप्रणाली और संवैधानिक दायित्वों के प्रति जागरूकता विकसित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य महोदय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पंचायतों के सरपंच, सचिव, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण तथा अन्य विभागों की भूमिकाओं का जीवंत मंचन प्रस्तुत किया। बच्चों ने ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों — शिक्षा एवं युवा रोजगार, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, गांव के विकास तथा सरकारी योजनाओं के प्रभाव — को पंचायत भवन के वास्तविक माहौल के अनुरूप बड़े प्रभावशाली ढंग से उठाया।
कार्यक्रम में कुमारी नैंसी ने सरपंच की भूमिका निभाते हुए मंच संचालन का दायित्व अत्यंत कुशलता से निभाया। ग्राम सभा में ग्रामीणों की ओर से पूछे गए सवालों का उत्तर उन्होंने आत्मविश्वास और तर्कपूर्ण शैली में दिया ।
प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में छात्र- छात्राओं के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और संवैधानिक ज्ञान को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस आयोजन में विशेष योगदान श्री आलोक यादव एवं श्री शाहनवाज का रहा, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण —श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, श्री के.के. यादव, श्रीमती रेनू सोम, श्री मनीष कुमार, श्री द्रोण गौतम एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्री रणजीत लाल मोल्लो (पौखाल) एवं वार्ड सदस्य श्री चिरंजी लाल रहे, जिन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें इसी प्रकार समाज और राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
संविधान दिवस पर आयोजित यह “आदर्श युवा ग्राम सभा” छात्रों में लोकतांत्रिक जागरूकता और ग्राम स्तरीय प्रशासन की समझ को बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हुई।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में शिक्षक अभिभावक संघ एवं पुरातन छात्र संघ का गठन
विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय स्पोर्ट्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धनौरी पी.जी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं का उल्लेखनीय प्रदर्शन
कोटा: शास्त्रीय गायिका संगीता सक्सेना को संगीत विषय में पी एच डी की उपाधि