पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत 8 अक्टूबर 2025 को एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस नाटक का मंचन कक्षा सातवीं की छात्राओं — श्रेया, मानवी, अनुष्का, खुशी, सानवी, पल्लवी, वंशिका, रिद्धिमा और प्रियांशी — द्वारा किया गया।
नाटक का मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के नकारात्मक प्रभावों को उजागर करते हुए विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाना था। छात्राओं ने अपने अभिनय के माध्यम से यह संदेश दिया कि नकारात्मक विचार, तनाव और आत्मविश्वास की कमी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालते हैं, जबकि सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास जीवन की कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के उपलक्ष्य में उपप्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि मानसिक रूप से सशक्त व्यक्ति समाज और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री लखविंदर सिंह, श्रीमती पूनम शर्मा, श्री उदित कुमार, सुश्री स्वाति पटेल एवं सुश्री विनीताका विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी में दो दिवसीय विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस RDPAM–2025 गरिमामय वातावरण में संपन्न: गणितीय शोध और नवाचार पर वैश्विक मंथन
हरिद्वार- भू माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के मामले में कांग्रेसी आये, पीड़ित के समर्थन में