November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल में हिन्दी पखवाड़ा अंतर्गत काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

  • छात्र-छात्राओं ने काव्य-पाठ से बाँधा समाँ, निर्णायकों ने सराहा प्रतिभा

पौखाल (टिहरी गढ़वाल): जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल में हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आज काव्य पाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के विभिन्न सदनों के छात्र-छात्राओं ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन श्री मनीष माहेश्वरी (काउंसलर), श्रीमती पूनम (परामर्शदाता) तथा श्री लखविंदर (टीजीटी पंजाबी) द्वारा किया गया।

प्रतिभागियों में नीलगिरि सदन से आदित्य बिष्ट, अरावली सदन से अतुल सेमवाल, जी-1 सदन से तमन्ना तथा ज-2 सदन से समीक्षा नाथ एवं शिवालिक सदन से सिद्धार्थ सेमवाल शामिल रहे। सभी ने अपनी काव्य प्रतिभा से वातावरण को साहित्यिक रस से सराबोर कर दिया।

इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए हिन्दी भाषा के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को बढ़ाने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में उप-प्राचार्य महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम, अभिव्यक्ति कौशल तथा आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।

About The Author