October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

“डिजिटल धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए” विषय पर कार्यशाला आयोजित

राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक, देहरादून के वित्तीय साक्षरता केम्प के बैनर तले कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आज के कैरियर कॉउंसलिंग आयोजन के मुख्य अतिथि श्री दिग्गविजय सिँह सजवान, सहायक प्रबंधक आर0बी0आई0 देहरादून रहे। श्री आशुतोष सिंह जिला समन्वयक कृषिल फाउंडेशन ने पी0पी0टी0 प्रजन्टेसन के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि आज डिजिटल युग है जिसमे आज हम वित्तीय लेनदेन अपने मोबाइल से कर रहे जिससे डिजिटल धोखाधडी के मामले बढ़ रहे जिससे हमको बचना होगा तथा हमें एनिक्रिप्टेड वेबसाईट का उपयोग करते हुए https अवश्य देखना चाहिए।

मुख्य अतिथि श्री दिग्गविजय सिंह सजवान ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कैयूआर कोड पैसा देने के लिए होता है न कि लेने के लिए ।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति-चिन्ह भेट करते हुए आभार व्यक्त किया।

मंच का संचालन कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डाoशनव्वर एवं डॉ संगीता बिजलवान द्वारा किया गया।डाo निरंजना शर्मा , डाo ईरा सिंह, डाo मीनाक्षी , डॉ मीना, डॉ संगीता बिजलवान,कार्यालय अधीक्षक आरo एसoबिष्ट , दीपक, पंकज, आशीष, कुo मनीषा एवं कुo मानसि , कुo साक्षी, कुo प्रीति कुo रितिका, कुo राखी, क्रीश,अमन भंडारी, कुo संजना, कुo निकिता, कुo इशिका, कुo अंशिका, कल्पना, स्वेता, अंकिता, सिमरन कोठियाल, कुo ख़ुशी, कुo सुमन एवं राजकीय इंटर कॉलेज जाजल के छात्र-छात्राऐ उपस्थित रही ।

About The Author