Wednesday, September 17, 2025

समाचार

तुलसा वाटिका में 25 व 26 मई को होगा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

Img 20240523 Wa0020

रोहन कुमार, नवल टाइम्स न्यूज़: नशा मुक्ति अभियान, जिसका नारा है “नशा नहीं कोई शान है, ये तो मानवता का अपमान है” के अंतर्गत दिनांक 25 व 26 मई 2024 को तुलसा वाटिका, भगवान दास चौक, बालावाला, देहरादून में प्रथम कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मनीष खत्री के नेतृत्व में होने जा रहा है

जिसके कार्यकर्ता राम सिंह तीर्थवाला, अजय खत्री, अमित खत्री, अरविन्द कुंवर मनोज पंवार, आशीष तमोली आदि है, इस मौके पर आमंत्रित किए गए पहलवान मोहित राणा (हरियाणा से), कर्नल सिंह (मध्यप्रदेश से), मनोज (दिल्ली से), प्रदीप (चंडीगढ़ से) और बग्गा (पंजाब से) है।

मनीष खत्री ने कहा की इस प्रतियोगिता का आयोजन कराने की प्रेरणा महंत संजय दास पहलवान से मिली और यह भी कहा की आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर ना जाकर पढ़ाई पर ध्यान लगाए माता पिता की सेवा करें, देश की रक्षा करें अथवा जहां भी कुश्ती प्रतियोगिता हो वहा भाग लें लेकिन नशा बिल्कुल ना करे।

मनीष खत्री ने सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है की सभी क्षेत्रवासि कुश्ती प्रतियोगिता में आए और पहलवानों का मनोबल बढ़ाए और कार्यकर्म को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का साथ दे।

About The Author