देहरादून: देहरादून के विकासनगर में आज दर्दनाक हादसा हुआ। विकासनगर के पास बुल्हाड़ बायला रोड पर एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है।
जबकि 15 लोगों के मारे जाने की बात भी सामने आ रही है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी ग्रामीण एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। चकराता के एसडीएम ने बताया है कि हादसे के बाद पुलिस और एसडीआएफ की टीमें पहुंचीं।
पुलिस का मानना है कि हादसे के पीछे ओवरलोडिंग एक वजह हो सकती है। बस छोटी थी, जिसमें 25 लोग सवार थे। वहीं इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताते हुए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।