एयरपोर्ट को जाने वाले रायपुर थानो मार्ग पर भोपालपानी में बने मोटर पुल में एक बार फिर से धंसाव शुरू हो गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैरियर लगाकर यातायात को नियंत्रित करना शुरू कर दिया है आपको बताते चले की 2021 में भी एप्रोच रोड में धंसाव के बाद सस्पेंड कर दिए गए थे 4 इंजीनियर।
रायपुर के थाना मार्ग पर पुल में आई दरारों व धंसाव के मामले में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने मुख्य अभियंता को तत्काल मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है पुल में दरार आने की सूचना पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने देर रात दिशा निर्देश मुख्य अभियंता को देते हुए मामले की रिपोर्ट तलब की है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी होना तय है
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।