देहरादून के एक नामी स्कूल में आठवीं के छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है।

 जानकारी के अनुसार, देहरादून के प्रतिष्ठित वेल्हम बॉयज स्कूल में 08वीं के छात्र के रैगिंग और यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

छात्र के पिता ने गुवाहाटी में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। जिसे अब डालनवाला कोतवाली को ट्रांसफर किया गया है। पीड़ित छात्र के पिता असम पुलिस में वरिष्ठ अफसर पद से रिटायर हैं।

आरोप है कि स्कूल प्रशासन की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर वह अपने बेटे को लेकर गुवाहाटी चले गए थे और फिर वहीं से जीरो एफआईआर दर्ज कराई। इधर स्कूल प्रशासन ने आरोपों को खारिज किया है।

डालनवाला कोतवाली सर्किल के सीओ आशीष भारद्वाज के अनुसार गुवाहाटी पुलिस को दी तहरीर में शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका बेटा वेल्हम बॉयज स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है। बेटा स्कूल के बोर्डिंग में रहता है। कुछ समय से बेटे ने जब फोन नहीं किया तो वह उससे मिलने के लिए स्कूल पहुंच गए। बेटा काफी उदास था और बार-बार पूछने पर भी कुछ नहीं बता रहा था। बेटे को भरोसे में लेकर गुमशुम रहने का कारण पूछा तो उसने बताया कि कुछ वरिष्ठ छात्रों ने उसके साथ रेगिंग की है।

साथ ही बताया कि उसका यौन उत्पीड़न भी किया गया है। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी, लेकिन आरोप है कि वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद शिकायतकर्ता अपने बेटे को गुवाहाटी लेकर चले गए। वहां उन्होंने संबंधित थाने में रैगिंग व दुर्व्यवहार को लेकर एक शिकायती पत्र दिया।

गुवाहटी पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर डालनवाला कोतवाली को स्थानांतरित कर दी। सीओ के मुताबिक मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही पीड़ित बच्चे व उसके पिता को देहरादून बुलाया जाएगा। पूछताछ के बाद स्कूल प्रशासन/प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी।

इसी मामले पर देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि असम पुलिस के माध्यम से डालनवाला कोतवाली को जीरो एफआइआर प्राप्त हुई है, जिसमें शिकायतकर्ता की ओर से प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले अपने पुत्र के साथ स्कूल के हॉस्टल में वरिष्ठ छात्रों की ओर से रैगिंग कर मारपीट करने और उसका शारीरिक शोषण करने से संबंधित तथ्य सामने आए हैं।

जीरो एफआइआर को डालनवाला कोवताली ट्रांसफर कर मारपीट व पोक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के मुताबिक अन्य कार्रवाई की जाएगी।

About The Author