January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

देहरादून: राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला का निधन

  • राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान दिल का दौरा पड़ा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार श्री मंजुल माजिला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

देहरादून में राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान वरिष्ठ पत्रकार/फोटोग्राफर मंजुल माजिला ने दम तोड़ दिया। वह अचानक जमीन पर गिर पड़े और फिर उठ नहीं पाए। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

उनके आकस्मिक निधन की खबर पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। वह लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे और मिलनसार स्वाभाव के चलते सभी के करीब थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दिनों पत्रकार मंजुल माजिला राष्ट्रीय खेलों की कवरेज से जुड़े थे। सामान्य दिनों की भांति वह कवरेज के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि वाहन से उतरते ही वह जमीन पर गिर पड़े। आसपास के स्टाफ ने उन्हें उठाया, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। पत्रकारिता जगत में माजिला अहम भूमिका रखते थे।

About The Author

You may have missed