देहरादून: शहर के SPA एवं WELLNESS CENTRES में भगवान बुद्ध की पवित्र छवि के व्यावसायिक उपयोग पर युवा सेना (शिव सेना) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट और प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी के निर्देशानुसार युवा सेना के महानगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।
सुमित चौधरी ने बताया कि देहरादून के 90% से अधिक SPA/MASSAGE CENTRES अपने पोस्टरों व डिजिटल विज्ञापनों में भगवान बुद्ध की छवि का प्रयोग कर रहे हैं, जो धार्मिक भावनाओं के साथ गंभीर खिलवाड़ है और व्यावसायिक स्वार्थ में आध्यात्मिक प्रतीकों के अपमान की श्रेणी में आता है। कई बौद्ध संगठनों और नागरिकों ने भी इस पर आपत्ति दर्ज की है।
युवा सेना (शिव सेना) ने प्रशासन से मांग की है कि सभी SPA सेंटर्स का निरीक्षण अभियान चलाया जाए, धार्मिक छवियों के व्यावसायिक उपयोग पर आधिकारिक प्रतिबंध लगाया जाए तथा नगर निगम, पर्यटन विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर ऐसे अनैतिक पोस्टरों को तुरंत हटवाया जाए। साथ ही भविष्य में ऐसे कृत्यों पर रोक लगाने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ। युवा सेना का कहना है कि देहरादून की सांस्कृतिक मर्यादा और धार्मिक सम्मान की रक्षा के लिए अब कठोर कार्रवाई समय की मांग है।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार