हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार के निर्देशन में दिनांक 12 अप्रैल 2025 को पर्यावरण समिति के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में सार्थक पहल करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छायादार एवं औषधीय पौधों के वृक्षारोपण से हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा – “वृक्षारोपण केवल एक क्रिया नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य का परिचायक है। हमें आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं समृद्ध पर्यावरण देना है, जिसके लिए ऐसे प्रयास अनिवार्य हैं।”

पर्यावरण समिति की प्रभारी डॉ. राखी बालियान ने जलवायु परिवर्तन, वृक्ष संरक्षण एवं सतत विकास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और पर्यावरणीय जागरूकता को जीवन का अनिवार्य अंग बनाने का संदेश दिया।

साथ ही, उन्होंने वायु प्रदूषण के प्रमुख घटकों जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर के बारे में भी चर्चा की और बताया कि कैसे ये प्रदूषक हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण को प्रभावित करते हैं और इसके निवारण हेतु सभी को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्य डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. आकाश, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. कुमुद एवं श्री अंकित कोहली की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही महाविद्यालय के सभी सहायक आचार्यगण, गैर-शिक्षण कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। इस पहल के माध्यम से महाविद्यालय परिसर को और अधिक हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

About The Author